Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina

KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN

जादू कर गए
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना

सपनों में खो गयी मैं
क्या किसी की हो गयी मैं
सपनों में खो गयी मैं
क्या किसी की हो गयी मैं
कैसे ये भेद छुपाऊँ
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना

बिंदिया लगाउंगी मैं
मेहँदी रचाऊँगी मैं
बिंदिया लगाउंगी मैं
मेहँदी रचाऊँगी मैं
दूर खड़ी शरमाऊं
घूँघट में मुसकाउन
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना

जिन नैनं से नैन मिलाए
जिन नैनं से नैन मिलाए
उनको रोता छोड़ न जइयो
जिन नैनं से नैन मिलाए
उनको रोता छोड़ न जइयो
तुमने जिसमे प्रीत जगायी
तुमने जिसमे प्रीत जगायी
उस मानवा को तोड़ न जइयो
तोड़ न जइयो
तुम बिन चैन न पाऊँ
के मन मोरे बस में नहीं

जादू कर गए किसी के नैना
के मन मोरे बस में नहीं
जादू कर गए किसी के नैना

Curiosités sur la chanson Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Jadu Kar Gaye Kisi Ki Naina” de Lata Mangeshkar a été composée par KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score