Jawan Mohabbat Haseen Ankhon

Snehal Bhatkar, Kidar Sharma

आ आ हा हा आ हा हा
जवान मोहब्बत
हसीन आँखों में किस लिए मुस्कुरा रही है
किस लिए मुस्कुरा रही है
जवान मोहब्बत
हसीन आँखों में किस लिए मुस्कुरा रही है
किस लिए मुस्कुरा रही है
क्यूँ क्यूँ क्यूँ जी

जो बात आई थी अपने दिल में
जो बात आई थी अपने दिल में
वह उनके दिल उनके दिल में भी आ रही है
जो बात आई थी

ये भीगी भीगी हसीं रातें
ये भीगी भीगी हसीं रातें
ये प्यारी प्यारी तिहारी बाते
तिहारी बाते

आए
बहार आई बहार आकर
कोई नया गुल खिला रही है
कोई नया गुल खिला रही है
बहार आई है

ज़रा मेरा हाथ हाथ में लो
ज़रा मेरे दिल पे हाथ रख दो
हाथ रख दो

क्यूँ क्यूँ क्यूँ जी
सुनो तो इक बेज़ुबान दिल से
ये कैसी आवाज़ आ रही है
कैसी आवाज़ आ रही है

जो बात आई है तेरे दिल में
वो मेरे दिल में
वो मेरे दिल में भी आ रही है जो बात आई है

करीब आओ गले लगा लू
यहां छुपा लूँ
यहां बसा लूँ
यहाँ बिठा लूँ

क्यूँ क्यूँ क्यूँ जी
मुझे बहुत प्यार आ रहा है
मगर मुझे लाज आ रही है
मगर मुझे लाज आ रही है

जो बात आई थी अपने दिल में(जो बात आई थी अपने दिल में)
वह उनके दिल में(वह उनके दिल में)
वह उनके दिल में(वह उनके दिल में)
भी आ रही है(भी आ रही है)
जो बात आई थी(जो बात आई थी)

Curiosités sur la chanson Jawan Mohabbat Haseen Ankhon de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Jawan Mohabbat Haseen Ankhon” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Jawan Mohabbat Haseen Ankhon” de Lata Mangeshkar a été composée par Snehal Bhatkar, Kidar Sharma.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score