Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi

BHARAT VYAS, LAXMIKANT PYARELAL

जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी
क्या तोड़ेंगे इस बंधन को
जग के तूफ़ान आंधी रे आंधी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी

हो न सके कभी हम तुम न्यारे
हो न सके कभी हम तुम न्यारे
दो तन हैं इक प्राण हमारे
चाहे मिले पथ में अंधियारे
चाहे घिरे हों बादल कारे
फिर भी रहूँगी तुम्हारी तुम्हारी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी
जीवन डोर

यूँ घुल मिल रहना जीवन में
जैसे रहे कजरा अंखियन में
तेरी छवि छाई रहे मन में
तेरा ही नाम रहे धड़कन में
तेरे दरस की मैं प्यासी रे प्यासी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी

कैसा मुझे वरदान मिला है
कैसा मुझे वरदान मिला है
तुम क्या मिले भगवान मिला है
अब तो जनम भर संग रहेगा
इस मेहंदी का रंग रहेगा
तेरे चरण की मैं दासी रे दासी
जीवन डोर तुम्ही संग बाँधी

Curiosités sur la chanson Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Jeevan Dor Tumhi Sang Bandhi” de Lata Mangeshkar a été composée par BHARAT VYAS, LAXMIKANT PYARELAL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score