Jise Tu Kabul Kar Le Vo Sada Kaha Se Laau

Sahir Ludhianvi

आ आ आ आ
जिसे तू कबूल कर ले वो अदा कहाँ से लाऊं
तेरे दिल को जो लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल कर ले

मै वो फूल हुन के जिसको गया हर कोई मसल के
मेरी उम्र बह गई है मेरे आँसुओं में ढल के
मै वो फूल हुन के जिसको गया हर कोई मसल के
मेरी उम्र बह गई है मेरे आँसुओं में ढल के
जो बहार बन के बरसे वो घटा कहाँ से लाऊं
तेरे दिल को जो लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल कर ले

तुझे और की तमन्ना मुझे तेरी आरज़ू है
तेरे दिल में गम ही गम है मेरे दिल में तू ही तू है
तुझे और की तमन्ना मुझे तेरी आरज़ू है
तेरे दिल में गम ही गम है मेरे दिल में तू ही तू है
जो दिलों को चैन दे दे वो दवा कहाँ से लाऊं
तेरे दिल को जो लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल कर ले

मेरी बेबसी है ज़ाहिर मेरी आह ए बेअसर सी
कभी मौत भी जो मांगी तो न पाई उसके दर से
मेरी बेबसी है ज़ाहिर मेरी आह ए बेअसर सी
कभी मौत भी जो मांगी तो न पाई उसके दर से
जो मुराद ले के आए वो दुआ कहां से लाऊं
तेरे दिल को जो लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल कर ले वो अदा कहाँ से लाऊं
तेरे दिल को जो लुभा ले वो सदा कहाँ से लाऊं
जिसे तू कबूल कर ले

Curiosités sur la chanson Jise Tu Kabul Kar Le Vo Sada Kaha Se Laau de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Jise Tu Kabul Kar Le Vo Sada Kaha Se Laau” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Jise Tu Kabul Kar Le Vo Sada Kaha Se Laau” de Lata Mangeshkar a été composée par Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score