Jo Baat Isharon Main Kahi

Sahir Ludhianvi

ओओ ओ
जो बात इशरों में कही, तुम नहीं समझे
हमने तो हजारों में कही, तुम नहीं समझे
तुम नहीं समझे, तुम नहीं समझे
जो बात इशरों में कही, तुम नहीं समझे
हमने तो हजारों में कही, तुम नहीं समझे

हमने वे चाहा था, कदमो में बस रहते
ओ लेकिन हम ये हसरत अपनी, मुँह से कैसे कहते
हमने वे चाहा था, कदमो में बस रहते
ओ लेकिन हम ये हसरत अपनी, मुँह से कैसे कहते
साँसो की पुकार में कहीं, तुम नहीं समझे
जो बात इशारों में कही, तुम नहीं समझे
हो हमने तो हजाों में कही, तुम नहीं समझे

ओ हमने नीदे हारी, तुमने चाहत की
ओ भीगी रुत में तपते दिल पर
तुम बिन जो जो बीती
हमने नींद हारी, तुमने चाहत की
ओ भीगी रुत में तपते दिल पर
दुम बिन जो जो बीती
अशको की पुहारो में कहीं, तुम नहीं समझे
जो बात इशरों में कही, तुम नहीं समझे
हो हमने तो हजाों में कही, तुम नहीं समझे
ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosités sur la chanson Jo Baat Isharon Main Kahi de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Jo Baat Isharon Main Kahi” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Jo Baat Isharon Main Kahi” de Lata Mangeshkar a été composée par Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score