Jo Wada Kiya [Live]

ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI

मुकेश भैया आपने मुझसे वादा किया था
के दो महीने बाद हम फिर america आएँगे
किया था ना अपने ये वादा

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा

तरसती निगाहों ने आवाज़ दी है
मुहब्बत की राहों ने आवाज़ दी है
आ आ आ आ
जाने हया, जाने अदा छोड़ो तरसाना तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा

हम अपनी वफ़ा पे ना इलज़ाम लेंगे
तुम्हें दिल दिया है तुम्हे जाँ भी देंगे
आ आ आ आ
जब इश्क़ का सौदा किया फिर क्या घबराना हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा

चमकते हैं जब तक ये चाँद और तारे
न टूटेंगे अब एहदो पैमां हमारे
आ आ आ आ
इक दूसरा जब दे सदा होके दीवाना हमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
रोके ज़माना चाहे रोके खुदाई तुमको आना पड़ेगा
जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा
निभाना पड़ेगा

Curiosités sur la chanson Jo Wada Kiya [Live] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Jo Wada Kiya [Live]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Jo Wada Kiya [Live]” de Lata Mangeshkar a été composée par ROSHAN, SAHIR LUDHIANVI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score