Julmi Sanawariya Ne Hanske Mara

Asad Bhopali, Kamal Joshi, Usha Khanna

ज़ुल्मी सावरिया ने
हँसके मारा
तीर निगाहों का
कसके मारा
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय मेरा दिल
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय हाय हाय दिल
ज़ुल्मी सावरिया ने
हँसके मारा
तीर निगाहों का
कसके मारा
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय मेरा दिल

कल शाम पनघट पे छोड़ गयीं सखियाँ
छोड़ गयीं सखियाँ
कल शाम पनघट पे छोड़ गयीं सखियाँ
इतने में बैरी से चार हुईं अँखियाँ
इतने में बैरी से चार हुईं अँखियाँ
घबराके भागी तो
छलके गगरिया
घाघर संभाले तो ढलके चुनरिया
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय मेरा दिल
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय हाय हाय दिल
ज़ुल्मी सावरिया ने
हँसके मारा
तीर निगाहों का
कसके मारा
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय मेरा दिल

नटखट ने रोका मुझे राहों में आके
राहों में आके
नटखट ने रोका मुझे राहों में आके
फिर बोला कहाँ चली मुखडा छुपाके
फिर बोला कहाँ चली मुखडा छुपाके
सुन्न गोरी कबसे हूँ तेरा दीवाना
पर आज मुश्किल है दामन बचाना
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय मेरा दिल
मैं तो कहती ही रह गयी
हाय हाय हाय हाय हाय दिल

Curiosités sur la chanson Julmi Sanawariya Ne Hanske Mara de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Julmi Sanawariya Ne Hanske Mara” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Julmi Sanawariya Ne Hanske Mara” de Lata Mangeshkar a été composée par Asad Bhopali, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score