Kaha Hai Unhone Yeh Raaz-E-Mohabbat

A, N, Roshan

कहा है उन्होंने
यह राज़ ए मोहब्बत
कसम है तुम्हे
तुम किसी से न कहना
किसी से न कहना
मेरी बेबसी यह
मेरे दिल की हालत
कसम है तुम्हे
तुम किसी से न कहना
किसी से न कहना
कहा है उन्होंने
यह राज़ ए मोहब्बत
कसम है तुम्हे
तुम किसी से न कहना
किसी से न कहना

कसम है उन्हें
ऐ मेरे हाकिम
तेरे राज़ हरदम
छुपाए रहूगी
आ आ आ आ मगर मेरी नज़रों
पे है तेरा जादू
मगर मेरी नज़रों
पे है तेरा जादू
की मुश्किल है अब
इनका खामोश रहना
किसी से न कहना
यह राज़ ए मोहब्बत
है किसी से न कहना
किसी से न कहना
कहा है उन्होंने
यह राज़ ए मोहब्बत
कसम है तुम्हे
तुम किसी से न कहना
किसी से न कहना

हा बड़ी बेसब्र
है मेरे दिल की मैना
जो चलती बहरो
क़यामत से पहले
हा मिली उनसे नजरे
हुआ दिल निशाना
मिली उनसे नजरे
हुआ दिल निशाना
ना काम आया मेरा वह
छुपके छुपके रहेना
किसी से न कहना
यह राज़ ए मोहब्बत
है किसी से न कहना
किसी से न कहना
कहा है उन्होंने
यह राज़ ए मोहब्बत
कसम है तुम्हे
तुम किसी से न कहना
किसी से न कहना
मेरी बेबसी यह
मेरे दिल की हालत
कसम है तुम्हे
तुम किसी से न कहना
किसी से न कहना

Curiosités sur la chanson Kaha Hai Unhone Yeh Raaz-E-Mohabbat de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Kaha Hai Unhone Yeh Raaz-E-Mohabbat” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Kaha Hai Unhone Yeh Raaz-E-Mohabbat” de Lata Mangeshkar a été composée par A, N, Roshan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score