Kahan Se Milte Ansoo

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

कहा से मिलते मोती आंसू है मेरी तक़दीर में
कहा से मिलते मोती आंसू है मेरी तक़दीर में
बदलदू कैसे ए दिल लिखा है जो उस तकदीर मे, कहा से मिलते मोती

जिसकी मांग रह गयी सुनि ज़हर है उसका जीना
जिसकी मांग रह गयी सुनि ज़हर है उसका जीना
बिन साजन की मोरे जैसे बिना तार की दिना
बिन साजन की मोरे जैसे बिना तार की दिना
लगा दी जो आग सीने में मेरे पांव बंध गयी ज़ंज़ीर में
कहा से मिलते मोती आंसू है मेरी तक़दीर में, कहा से मिलते मोती

किसके लिए सिंगार करेगी ये बर्बाद जवानी
किसके लिए सिंगार करेगी ये बर्बाद जवानी
धीरे धीरे घूँट कर मरना यही है मेरी कहानी
धीरे धीरे घूँट कर मरना यही है मेरी कहानी
झिनक चले मेरे सपने नैनो के बहते नीर मे
कहा से मिलते मोती, आंसू है मेरी तक़दीर में कहा से मिलते मोती

Curiosités sur la chanson Kahan Se Milte Ansoo de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Kahan Se Milte Ansoo” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Kahan Se Milte Ansoo” de Lata Mangeshkar a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score