Kahoji Tum Kya Kya Kharidoge

N Dutta, Sahir Ludhianvi

वाँ

कहो जी तुम क्या क्या
सुनो जी तुम क्या क्या
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
लालाजी तुम क्या क्या
मियाँजी तुम क्या क्या
बाबूजी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे

ये बलखती हुई ज़ुल्फ़ें, ये लहराते हुए बाज़ू
ये होठों की जवां मस्ती, ये आँखों का हसीं जादू
अदाओं के ख़जाने, जवानी के तराने
अदाओं के ख़जाने, जवानी के तराने
अदाओं के ख़जाने, जवानी के तराने
बहारों के ज़माने
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे

तड़पती शोखियाँ दे दूँ, मचलता बाँकपन दे दूँ
अगर तुम एक कली माँगो तो मैं सारा चमन दे दूँ
तड़पती शोखियाँ दे दूँ, मचलता बाँकपन दे दूँ
हाय अगर तुम एक कली माँगो तो मैं सारा चमन दे दूँ हाय
ये मस्ती के घेरे, ये महके अँधेरे,
ये मस्ती के घेरे, ये महके अँधेरे
ये मस्ती के घेरे, ये महके अँधेरे
ये रंगीन डेरे
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे

मोहब्बत बेचती हूँ मैं, शराफ़त बेचती हूँ मैं
न हो गैरत तो ले जाओ, के गैरत बेचती हूँ मैं
निगाहें तो मिलाओ, अदाएं ना दिखाओ
निगाहें तो मिलाओ, अदाएं ना दिखाओ
निगाहें तो मिलाओ, अदाएं ना दिखाओ
यहाँ ना शरमाओ
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
यहाँ तो हर चीज़ बिकती है
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
लालाजी तुम क्या क्या
मियाँजी तुम क्या क्या
बाबूजी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
सुनो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे
कहो जी तुम क्या क्या ख़रीदोगे

Curiosités sur la chanson Kahoji Tum Kya Kya Kharidoge de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Kahoji Tum Kya Kya Kharidoge” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Kahoji Tum Kya Kya Kharidoge” de Lata Mangeshkar a été composée par N Dutta, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score