Khai Thi Kasam Ek Raat Sanam

ANANDJI KALYANJI, Prem Warwartani, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

खाई थी क़सम इक रात सनम
तूने भी किसी के होने की होने की
अब रोज़ वहीं से आती है
आवाज़ किसी के रोने की, रोने की
खाई थी क़सम

आती है तेरी जब याद मुझे
बेचैन बहारें होती हैं
आती है तेरी जब याद मुझे
बेचैन बहारें होती हैं
मेरी ही तरह इस मौसम में
घनघोर घटाएँ रोती हैं
कहती है फ़िज़ा रो मिल के ज़रा
ये रात है मिल के रोने की रोने की
खाई थी क़सम

माँगी थी दुआ कुछ मिलने की मगर
कुछ दर्द मिला कुछ तन्हाई
माँगी थी दुआ कुछ मिलने की मगर
कुछ दर्द मिला कुछ तन्हाई
तू पास ही रह कर पास नहीं
रोती है मिलन की शहनाई
हसरत ही रही इस दिल के हसीं
अरमानों के पूरे होने की, होने की
खाई थी क़सम इक रात सनम
तूने भी किसी के होने की होने की
अब रोज़ वहीं से आती है
आवाज़ किसी के रोने की रोने की
खाई थी क़सम

Curiosités sur la chanson Khai Thi Kasam Ek Raat Sanam de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Khai Thi Kasam Ek Raat Sanam” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Khai Thi Kasam Ek Raat Sanam” de Lata Mangeshkar a été composée par ANANDJI KALYANJI, Prem Warwartani, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score