Kitna Mitha Hota Hai

Pyarelal Santoshi

कितना मीठा होता है कितना प्यारा होता है
किसी के प्यार में खो जाना
खो जाना
किसी का हो जाना
किसी का हो जाना
कितना मीठा होता है कितना प्यारा होता है
किसी के प्यार में खो जाना
खो जाना
किसी का हो जाना
किसी का हो जाना

क्या यही है वो अदा जिसमें हया का है सुरूर
क्या यही है वो नशा जिसमे हज़ारों दिल है चुर
क्या यही जो दिल में रहकर भी है दिल से दूर दूर
क्या इसकी ज्योत से फैला वीराने मे नूर
कितना मीठा होता है कितना प्यारा होता है
किसी के प्यार में खो जाना
खो जाना
किसी का हो जाना
किसी का हो जाना

क्या यही है वो निगाह जिसपे फ़िदा अंदाज है
क्या यही है वो सदा जिसपर वफ़ा को नाज़ है
क्या यही रसीले गीतों का सुरीला साज़ है
क्या दुनिया की खुशियो का ये सुहाना राज़ है
कितना मीठा होता है कितना प्यारा होता है
किसी के प्यार में खो जाना
खो जाना
किसी का हो जाना
किसी का हो जाना
कितना मीठा होता है कितना प्यारा होता है
किसी के प्यार में खो जाना
खो जाना
किसी का हो जाना
किसी का हो जाना

आह हा हा शामा
कुद्रत न खूबसूरती के सारे खजाने
तुम्हारी दिलकश आवाज़ मे भर दिए हे
दुनिया भर की सुंदरता एक तरफ
और तुम्हारी मीठी आवाज़ एक तरफ

रमेश कहीं तुमने अभी अभी
भगवान की साक्षी मान कर
मेरी आवाज़ के लिए तो मुझसे
प्रेम का वचन नही लिया

वचन वचन को मेने रमेश
वचन वचन वादा कल एकरार अहद

और शामा
शामा के मेने नादान अंजान अल्हड़ अनाड़ी नासमझ हा हा हा

Curiosités sur la chanson Kitna Mitha Hota Hai de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Kitna Mitha Hota Hai” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Kitna Mitha Hota Hai” de Lata Mangeshkar a été composée par Pyarelal Santoshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score