Koi Humko Na Dekhe

Pyarelal Santoshi

हम जहाँ से दूर रहना चाहते है
ग़म के नशे में चूर रहना चाहते है
मजबूरिया अच्छी लगे इतनी हमें
के हर घड़ी मजबूर रहना चाहते है
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
देखे वो जिसने लूटा ख़ुशी को मेरी हसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
हर चमन एक दिन हँसके आती है बहार
मेरी किस्मत में थे उगने
बदनसीबी के ये ख्वाब
ले जाऊ कहा हाय ले जाऊ कहा
ले जाऊ कहा हाय ले जाऊ कहा मै अपनी बेबसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को

जिसको दिल अपना दिया उसने टुकड़े कर दिए ए ए
मर चुकी जिसकी तमन्ना वो भला कैसे जिए ए ए

खुश रहे बस वो सितमगर रो रही जिसके लिए ए ए ए ए
वो जाने भला क्यों कर
वो जाने भला क्यों कर
वो जाने भला क्यों कर इस दिल की लगी को
इस दिल की लगी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को
देखे वो जिसने लूटा मेरी ख़ुशी को मेरी हसी को
कोई हमको न देखे हम न देखे किसी को

Curiosités sur la chanson Koi Humko Na Dekhe de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Koi Humko Na Dekhe” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Koi Humko Na Dekhe” de Lata Mangeshkar a été composée par Pyarelal Santoshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score