Krishna Ki Hai Karishma Tu

Raamlaxman, Dev Kohli

कृष्णा तुम
मैं करिश्मा हूँ
तेरा मेरा यह तराना
कृष्णा तुम
मैं करिश्मा हूँ
तेरा मेरा यह तराना
जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना
जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना

कृष्णा की है करिश्मा तू
तेरा मेरा यह तराना
कृष्णा की है करिश्मा तू
तेरा मेरा यह तराना
जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना
जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना

अब मूरत में
तुम न ढलना
जीवन पथ पे
संग संग चलना

साथ रहेंगे
अब रहा यह वादा
और कहु क्या
मैं तुमसे ज्यादा

सांज तू आवाज मैं
यह साथ है निभाना
सांज तू आवाज मैं
यह साथ है निभाना

जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना

जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना

ल ल ल ला ला ला ला ला ला

इस दुनिया से दूर
कहीं पर चलके
बसाये घर अपना

ल ल ल ला ला ला

इस दुनिया से दूर
कहीं पर चलके
बसाये घर अपना

हम तुम दोनों साथ
रहेंगे पूरा होगा
हर सपना

मुझमें तू और तुझमे मैं
एक दूजे में समाना
मुझमें तू और तुझमे
मैं एक दूजे में समाना

जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना

जब तलक रहे धरती
आसमान गाएगा यह ज़माना

कृष्णा तुम मैं करिश्मा हूँ
तेरा मेरा यह तराना

कृष्णा की है करिश्मा तू
तेरा मेरा यह तराना

जब तलक रहे धरती (जब तलक रहे धरती)
आसमान गाएगा यह ज़माना (आसमान गाएगा यह ज़माना)
जब तलक रहे धरती (जब तलक रहे धरती)
आसमान गाएगा यह ज़माना (आसमान गाएगा यह ज़माना)

Curiosités sur la chanson Krishna Ki Hai Karishma Tu de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Krishna Ki Hai Karishma Tu” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Krishna Ki Hai Karishma Tu” de Lata Mangeshkar a été composée par Raamlaxman, Dev Kohli.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score