Main Der Karta Nahin

Ravindra Jain

मेरे जागने से पहले हाए रे मेरी किस्मत
मेरे जागने से पहले हाए रे मेरी किस्मत सो जाती है
में देर करता नही देर हो जाती है
में देर करता नही देर हो जाती है
ओ मेरे साथ यही मुश्किल पाई हुई मंज़िल
मेरे साथ यही मुश्किल पाई हुई मंज़िल खो जाती है
में देर करता नही देर हो जाती है
में देर करता नही देर हो जाती है

हाए किसपे भरोसा किया है
जो भी वादा किया झूठा किया है
हाए किसपे भरोसा किया है
जो भी वादा किया झूठा किया है

ओ चाहा जब भी मैने वादा निभाना
चाहा जब भी मैने वादा निभाना
वक़्त ने वक़्त पे धोखा दिया है
वक़्त ने वक़्त पे धोखा दिया है

देर करने की आदत चाहत की कश्ती
देर करने की आदत चाहत की कश्ती डुबो जाती है

में देर करता नही देर हो जाती है
में देर करता नही देर हो जाती है

हो हो हो हो
हो हो हो हो हो

बीत गये कितने मौसम सुहाने
प्यार करने के रंगीन ज़माने
हो बीत गये कितने मौसम सुहाने
प्यार करने के रंगीन ज़माने
मौसम तो आते जाते रहेंगे
मौसम तो आते जाते रहेंगे
आया में तो रूठा दिलबर मनाने
आया में तो रूठा दिलबर मनाने

मेरी हालत पे देखो शबनम भी आँसू
मेरी हालत पे देखो शबनम भी आँसू रो जाती है

में देर करता नही देर हो जाती है
में देर करता नही देर हो जाती है
हो मेरे जागने से पहले हाए रे मेरी किस्मत सो जाती है

तुम देर करते नही देर हो जाती है
हो तुम देर करते नही देर हो जाती है

Curiosités sur la chanson Main Der Karta Nahin de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Main Der Karta Nahin” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Main Der Karta Nahin” de Lata Mangeshkar a été composée par Ravindra Jain.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score