Main Ek Chor Tu Meri Rani [Revival]

ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN

हम्म हम्म हम्म हम्म
मैं एक चोर तू मेरी रानी
मैं एक चोर तू मेरी रानी
चोरी चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर तू मेरी रानी मैं एक चोर

अहा चोर नहीं
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
चल पड़ी मैं साथ तेरे
सारी दुनिया को भुलाके
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी तू मेरा राजा

हम दोनो ने देखा है एक सपना
कही पे छोटा सा एक घर है अपना
हो हम दोनो ने देखा है एक सपना
कही पे छोटा सा एक घर है अपना

आँगन मे उतरी है चाँदनी रातें
हम बैठे करते है प्रेम की बाते
ये बाते, ये रातें भूल जाए हम
तो हमे याद दिलाना
हो भूल ना जाना

क्या

मैं एक चोर तू मेरी रानी
मैं एक चोर तू मेरी रानी
चोरी चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर तू मेरी रानी मैं एक चोर

किस्मत ने तो हमको दुख ही बाटें
अपने रस्ते मे बिखराए कांटे
किस्मत ने तो हमको दुख ही बाटें
अपने रस्ते मे बिखराए कांटे

हो, हमने सजाई प्यार से अपनी गलिया
काटे चुन चुन के बिखराई कलिया
ये कलिया ये गलिया भूल जाए हम
तो हमे याद दिलाना
हो, भूल ना जाना

क्या

तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
चल पड़ी मैं साथ तेरे
सारी दुनिया को भुलाके
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी तू मेरा राजा

मैं एक चोर तू मेरी रानी
मैं एक चोर तू मेरी रानी
चोरी चोरी ले चला मैं
तुमको तुमसे ही चुराके
मैं एक चोर तू मेरी रानी

तू मेरा राजा
तू मेरी रानी
तू मेरा राजा
तू मेरी रानी

Curiosités sur la chanson Main Ek Chor Tu Meri Rani [Revival] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Main Ek Chor Tu Meri Rani [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Main Ek Chor Tu Meri Rani [Revival]” de Lata Mangeshkar a été composée par ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score