Main To Pi Ki Nagariya Jane Lagi

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

कौन रोकेगा अब प्यार का रास्ता
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी
आज बैठे बिताए ये क्या हो गया
दिल की हर बात आँखों में आने लगी
दिल की हर बात आँखों में आने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी

आ गये आ गये
मुस्कुराने के दिन
आ गये आ गये
मुस्कुराने के दिन
लड़खड़ाने के दिन
गुनगुनाने के दिन
लड़खड़ाने के दिन
गुनगुनाने के दिन
मैने पायल तो
पाओं में बाँधी नहीं
और आवाज़
और आवाज़
घुंघरू की आने लगी
और आवाज़
घुंघरू की आने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी

कोई राहों में कलियाँ बिच्छाने लगा
कोई राहों में कलियाँ बिच्छाने लगा
और इशारों से मुझको बुलाने लगा
और इशारों से मुझको बुलाने लगा
मैने दर्पण अभी तक तो देखा नहीं
मेरी बिंदिया मगर झिलमिलाने लगी
मेरी बिंदिया मगर झिलमिलाने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी

आज कैसी चली भीगी भीगी पवन
आज कैसी चली भीगी भीगी पवन
लहलेहाने लगा मेरा नाज़ुक बदन
लहलहाने लगा
मेरा नाज़ुक बदन
मैने पलकें अभी तक झुकाई नहीं
नींद क्यूँ मेरी आँखों में आने लगी
नींद क्यों मेरी आँखों में आने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी
कौन रोकेगा अब प्यार का रास्ता
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी

Curiosités sur la chanson Main To Pi Ki Nagariya Jane Lagi de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Main To Pi Ki Nagariya Jane Lagi” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Main To Pi Ki Nagariya Jane Lagi” de Lata Mangeshkar a été composée par Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score