Main Tujhse Milne Aayi Heera Soundtrack Version

Indivar

मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
बाबुल से झूठ बोली सखियों से झूठ बोली
मैं बन गई बिल्कुल भोली
अरे ओ भोली तू झूठ कहाँ बोली
तू झूठ नहीं बोली
प्यार को ही पूजा कहते हैं प्यार के परवाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने

हो आँखों में जब तेरी सूरत फिर कोई मूरत क्या है
हो आँखों में जब तेरी सूरत फिर कोई मूरत क्या है
प्यार किया हो जिसने उसे पूजा की ज़रूरत क्या है
मैने सारा जीवन कर दिया तुझको अर्पण
हो गई मैं तेरी मीरा तुझको मान लिया मोहन
ना जाने क्या देखा तुझमें नैन हुए दीवाने
मैं तुझसे मिलने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने

हो ग़ैर के हाथ में ना दे दें कहीं बाबुल मोरी बैंया
हो ग़ैर के हाथ में ना दे दें कहीं बाबुल मोरी बैंया
चाल समय की पहचानो तुम ख़ुद को बदलो सैंया
इसमें इतना है बल छू ले जो तेरा आँचल
तू हमारी होगी अपना दावा है अटल
मोड़ दें हम तो समय की धारा ऐसे हैं मस्ताने
मैं तुझसे मिलने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
बाबुल से झूठ बोली सखियों से झूठ बोली
मैं बन गई बिल्कुल भोली
अरे ओ भोली तू झूठ कहाँ बोली
तू झूठ नहीं बोली
प्यार को ही पूजा कहते हैं प्यार के परवाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने
मैं तुझसे मिलने आई मंदिर जाने के बहाने

Curiosités sur la chanson Main Tujhse Milne Aayi Heera Soundtrack Version de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Main Tujhse Milne Aayi Heera Soundtrack Version” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Main Tujhse Milne Aayi Heera Soundtrack Version” de Lata Mangeshkar a été composée par Indivar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score