Maine Dekha Tha Sapnon Mein

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

हा हा मैंने देखा था मैंने देखा था
सपनों में इक चन्द्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफत का गहना दिया
मैंने देखा था
सपनों में इक चन्द्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफत का गहना दिया

बँधी बँधी नदिया भी बहने लगी
घडी घडी लहरा के कहने लगी
बँधी बँधी नदिया भी बहने लगी
घडी घडी लहरा के कहने लगी
मैं तोह सागर से जाकर मिलूँगी अभी
मैं तोह सागर से जाकर मिलूँगी अभी
आज मुझको मिली है नयी जिंदगी
मैंने देखा था मैंने देखा था
सपनों में इक चन्द्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफत का गहना दिया

आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

धीरे धीरे छेड़े हवा भी सीतार
छम छम नाचू तो नाचे बहार
धीरे धीरे छेड़े हवा भी सीतार
छम छम नाचू तो नाचे बहार
आज धरती नया गीत गाने लगी
आज धरती नया गीत गाने लगी
मेरी तकदीर भी मुस्कुराने लगी
मैंने देखा था मैंने देखा था
सपनों में इक चन्द्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफत का गहना दिया

खोयी खोयी जाऊ मैं जाने कहा
मिला मुझे सब कुछ मिले दो जहा
खोयी खोयी जाऊ मैं जाने कहा
मिला मुझे सब कुछ मिले दो जहा
आज मेरी ख़ुशी की तोह सीमा नहीं
आज मेरी ख़ुशी की तोह सीमा नहीं
हो न जाऊ कही प्यार में बावरी
मैंने देखा था मैंने देखा था
सपनों में इक चन्द्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफत का गहना दिया
मैंने देखा था
सपनों में इक चन्द्रहार
आज बालम ने पहना दिया
हो मुझे उलफत का गहना दिया

Curiosités sur la chanson Maine Dekha Tha Sapnon Mein de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Maine Dekha Tha Sapnon Mein” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Maine Dekha Tha Sapnon Mein” de Lata Mangeshkar a été composée par Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score