Mere Sapne Bane Aaj Apne

Snehal Bhatkar, Prem Dhawan

मेरे सपने बने आज अपने
हो मेरे सपने हो मेरे सपने
हा हा मेरे सपने
मेरे सपने बने आज अपने
हा मेरे सपने हो मेरे सपने
हा हा मेरे सपने
मेरे मन की बीना सुनी थी सुनी थी
मेरे मन की बीना सुनी थी सुनी थी
आज तारो में गूँज उठे इसके नये गीत
आज तारो में गूँज उठे इसके नये गीत
मेरे प्राणो मे नाच उठी प्रीतम की प्रीत
मेरे प्राणो में नाच उठी प्रीतम की प्रीत
मन की बीना
मन की बीना लगी है मधुर बजने
मेरे सपने मेरे सपने बने आज अपने
हो मेरे सपने हो मेरे सपने
हा हा मेरे सपने

मेरे मन में जागा जागा रे जागा रे
मेरे मन में जागा जागा रे जागा रे
मेरे प्रीतम का प्यार प्यारे प्रीतम का प्यार
मेरे प्रीतम का प्यार प्यारे प्रीतम का प्यार
मेरे तन मन में पहने है खुशियो के हार
मेरे तन मन में पहने है खुशियो के हार
मैं तो साजन की
मैं तो साजन की सजने लगी बन में
मेरे सपने मेरे सपने बने आज अपने
हा मेरे सपने हो मेरे सपने
हा हा मेरे सपने

Curiosités sur la chanson Mere Sapne Bane Aaj Apne de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Mere Sapne Bane Aaj Apne” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Mere Sapne Bane Aaj Apne” de Lata Mangeshkar a été composée par Snehal Bhatkar, Prem Dhawan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score