Meri Gali Mein Aaya Chor

Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan

मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर

पहले उसने आ कर पकड़ी
मोरी बईया जौरा जौरी
बैया जोरा जोरि
लाख दुहाई दी पर
एक नहीं मानी मोरि
एक नहीं मानी मोरि
हाथा पाई क्या करती
चुप न रहती तो मरती
बेबस का क्या झोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मनन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मनन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मनन का चोर

कैसे करूँ शिकायत उसकी
डर लागे बदनामी से
डर लागे बदनामी से
मर जाउंगी ख़बरदार की
रोज बरोज की गुलामी से
रोज बरोज की गुलामी से
सारे जग से क्या कहना
अच्छा है बरमे चुप रहना
कहे करना शोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर

जिसने चोरी की है अब वो
चैन से है रहने वाला
चैन से है रहने वाला
जो करता है वो बरता है
कह गया ये कहने वाला
कह गया ये कहने वाला
एक दिन वो पछतायेगा
दौड़ा दौड़ा आएगा
चोर को पद गया मोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर मन का चोर

Curiosités sur la chanson Meri Gali Mein Aaya Chor de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Meri Gali Mein Aaya Chor” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Meri Gali Mein Aaya Chor” de Lata Mangeshkar a été composée par Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score