Meri Taqadir Mujhe, Muhabbat Men Aise Qadam Dagamagaae

Hasrat Jaipuri, Shailendra, Rajinder Krishan, Jan Nisar Akhtar

मेरी तक़दीर मुझे आज कहाँ लाई है
शीशा शीशा जहाँ मेरा ही तमशाई है
मुझे इल्ज़ाम ना देना मेरी बेहोशी का आ
मुझे इल्ज़ाम ना देना मेरी बेहोशी का
मेरी मजबूर मुहब्बत की ये रुसवाई है

मोहब्बत मे ऐसे क़दम डगमगाए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए
मोहब्बत मे ऐसे क़दम डगमगाए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए
मोहब्बत मे ऐसे क़दम डगमगाए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए
जिसे कम हो रात दिन आँसुओ से
जिसे कम हो रात दिन आँसुओ से
उसे हुक़म ये है हासे और हासाए
उसे हुक़म ये है हासे और हासाए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए

किसी की मुहब्बत मे मजबूर होकर
किसी की मुहब्बत मे मजबूर होकर
हम उन तक तो पहुँचे वो हम तक ना आए
हम उन तक तो पहुँचे वो हम तक ना आए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए

वो जिनके लिए ज़िदगानी लूट दी
वो जिनके लिए ज़िदगानी लूटा दी
ये बैठे हुए है मेरा दिल चुराए
ये बैठे हुए है मेरा दिल चुराए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए
छुपोगे कहाँ तक नज़र तो मिलाओ
छुपोगे कहाँ तक नज़र तो मिलाओ
नज़र तो मिलाओ नज़र तो मिलाओ
तुम्हारी बाला से मेरी जान जाए
तुम्हारी बाला से मेरी जान जाए
ज़माना ये समझा के हम पीके आए पीके आए

Curiosités sur la chanson Meri Taqadir Mujhe, Muhabbat Men Aise Qadam Dagamagaae de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Meri Taqadir Mujhe, Muhabbat Men Aise Qadam Dagamagaae” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Meri Taqadir Mujhe, Muhabbat Men Aise Qadam Dagamagaae” de Lata Mangeshkar a été composée par Hasrat Jaipuri, Shailendra, Rajinder Krishan, Jan Nisar Akhtar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score