Mujhe Kahte Hai Kallu Qawal

ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

मुझे कहते हैं, मुझे कहते हैं कल्लू कव्वाल कल्लू कव्वाल
के तेरा मेरा, तेरा मेरा साथ रहेगा

मैं हूँ ठुमरी तो तू है ख़याल, तू है ख़याल
तेरा मेरा, तेरा मेरा साथ रहेगा

हो मुझे कहते हैं कल्लू कव्वाल कल्लू कव्वाल
के तेरा मेरा

तेरा मेरा साथ रहेगा (तेरा मेरा साथ रहेगा)

राजा मैं गीतों का तू सुर की रानी तू सुर की रानी
राजा मैं गीतों का तू सुर की रानी तू सुर की रानी

गा के सुनाएं हम अपनी कहानी अपनी कहानी

तू मेरे गीतों की है ज़िंदगानी
तू मेरे गीतों की है ज़िंदगानी

तेरे गीतों में है वो कमाल ओ कल्लू कव्वाल
तेरा मेरा, तेरा मेरा साथ रहेगा

मुझे कहते हैं कल्लू कव्वाल कल्लू कव्वाल
के तेरा मेरा

तेरा मेरा साथ रहेगा (तेरा मेरा साथ रहेगा)

सूरत से पहचाने मुझको ज़माना मुझको ज़माना
सूरत से पहचाने मुझको ज़माना मुझको ज़माना

आवारा छलिया अनाड़ी दीवाना अनाड़ी दीवाना

कैसा हूँ दिल का किसी ने न जाना
कैसा हूँ दिल का किसी ने न जाना

हम्म नहीं दुनिया में तेरी मिसाल ओ कल्लू कव्वाल
तेरा मेरा, तेरा मेरा साथ रहेगा

ओ मुझे कहते हैं कल्लू कव्वाल कल्लू कव्वाल
के तेरा मेरा, तेरा मेरा साथ रहेगा

मैं हूँ ठुमरी तो तू है ख़याल, तू है ख़याल

Curiosités sur la chanson Mujhe Kahte Hai Kallu Qawal de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Mujhe Kahte Hai Kallu Qawal” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Mujhe Kahte Hai Kallu Qawal” de Lata Mangeshkar a été composée par ANANDJI KALYANJI, Gulshan Bawra, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score