Na Ro Ae Dil

Naushad, Shakeel Badayuni

न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
आ आ आ आ आ आ आ आ
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
कही आसु बहानेसे तम्मनाए निकलती है
न रोये दिल न रोये दिल

नतीजा मिल गया हमको किसी से दिल लगाने का
नतीजा मिल गया हमको किसी से दिल लगाने का
सितम देखा नसीबों का
करम देखा ज़माने का
सितम देखा नसीबों का
करम देखा ज़माने का
मोहब्बत आह भरती है
वफाये हाथ मलती है
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है

लिए जाते थे ये दिल हम तेरी नैया किनारे पर
लिए जाते थे ये दिल हम तेरी नैया किनारे पर
मोहब्बत के भरोसे पर उम्मीदों के सहारे पर
मोहब्बत के भरोसे पर उम्मीदों के सहारे पर
खबर क्या थी के जालिम आँधिया भी साथ चलती है
न रोये दिल कही रोने से तकदीर बदलती है
न रोये दिल न रोये दिल

Curiosités sur la chanson Na Ro Ae Dil de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Na Ro Ae Dil” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Na Ro Ae Dil” de Lata Mangeshkar a été composée par Naushad, Shakeel Badayuni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score