Na Tum Bewafa Ho

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

न तुम बेवफा हो
न हम बेवफा है
न तुम बेवफा हो
न हम बेवफा है
मगर क्या करे अपनी राहें जुदा है
न तुम बेवफा हो न हम बेवफा है

जहा ठंडी ठंडी हवा चल रही है
जहा ठंडी ठंडी हवा चल रही है
किसी की मोहब्बत वहा जल रही है
जमीं आसमां हम से दोनों खफा है
न तुम बेवफा हो न हम बेवफा है

अभी कल तलक तो मोहब्बत जवां थी
अभी कल तलक तो मोहब्बत जवां थी
मिलन ही मिलन था जुदाई कहा थी
मगर आज दोनों ही बे आसरा है
न तुम बेवफा हो न हम बेवफा है

ज़माना कहे मेरी राहों में आ जा
ज़माना कहे मेरी राहों में आ जा
मोहब्बत कहे मेरी बाहों में आ जा
वो समझे न मजबूरिया अपनी क्या है
न तुम बेवफा हो
न हम बेवफा है
न तुम बेवफा हो न हम बेवफा है
मगर क्या करे अपनी राहें जुदा है
न तुम बेवफा हो न हम बेवफा है

Curiosités sur la chanson Na Tum Bewafa Ho de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Na Tum Bewafa Ho” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Na Tum Bewafa Ho” de Lata Mangeshkar a été composée par Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score