Nee Maine Yaar Manana Nee

LAXMIKANT PYARELAL, N/A SAHIR

यार ही मेरा कपडा लत्ता
यार है मेरा गहना
यार मिले तो इज़्ज़त समझूं
कजरी बन कर रहना

हूँ हूँ नी मैं यार मनना नई चाहे लोग बोलियाँ बोले
नी मैं यार मनना नई चाहे लोग बोलियाँ बोले
नी मैं यार मनना नई चाहे लोग बोलियाँ बोले
मैं तो बाज़ न आना नई चाहे ज़हर सौतने घोले
मैं तो बाज़ न आना नई चाहे ज़हर सौतने घोले
हो मुखडा उस का चाँद का टुकड़ा कद्द सरु का
मुखड़ा उस का चाँद का टुकड़ा कद्द सरु का बूटा
उसकी बांह का हर हल कोरा लगता स्वर्ग का जूता
नी मैं यार मनना नई चाहे लोग बोलियाँ बोले
मैं तो बाज़ न आना नई चाहे ज़हर सौतने घोले

यार मिले तो
ओ यार मिले तो जग क्या करना यार बिना जग सूना
यार मिले तो जग क्या करना यार बिना जग सूना
जग के बदले यार मिले तो यार का मोल दूँ दूना
मैं तो नै शरमाना नि मैं तो नै शरमाना नि
चाहे लोग बोलियाँ बोले चाहे लोग बोलियाँ बोले
मैं तो सेज सजाना नई चाहे ज़हर सौतने घोले
मैं तो सेज सजाना नई चाहे ज़हर सौतने घोले
थिरक रही मेरे पैर की झांझर
झनक रहा मेरा चूडा

थिरक रही मेरे पैर की झांझर
झनक रहा मेरा चूडा

उड़ उड़ जाए आँचल मेरा खुल खुल जाए जुड़ा
नी मैं यार मनना नई चाहे लोग बोलियाँ बोले
मैं तो बाज़ न आना नई चाहे ज़हर सौतने घोले

बैठ अकेली
हो बैठ अकेली करती थी मैं दीवारों से बातें
बैठ अकेली करती थी मैं दीवारों से बातें
आज मिला वो यार तो बस गई फिर से सूनी रातें
मैं तो झुमर पाना नि मैं तो झुमर पाना नि
चाहे लोग बोलियाँ बोले चाहे लोग बोलियाँ बोले
नच के यार रिझाना नई चाहे ज़हर सौतने घोले

नच के यार रिझाना नई चाहे ज़हर सौतने घोले

बिछड़े यार ने फेरा डाला प्रीत सुहागण हुई
बिछड़े यार ने फेरा डाला प्रीत सुहागण हुई
आज मिली जो दौलत उस का मोल ना जाने कोई
नी मैं यार मनना नई चाहे लोग बोलियाँ बोले
मैं तो बाज़ न आना नई चाहे ज़हर सौतने घोले

Curiosités sur la chanson Nee Maine Yaar Manana Nee de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Nee Maine Yaar Manana Nee” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Nee Maine Yaar Manana Nee” de Lata Mangeshkar a été composée par LAXMIKANT PYARELAL, N et A SAHIR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score