Ni Mai Kehndi Reh Gaya

Aziz Kashmiri

नी मैं कहंडी रह गई
हाय मैं कहंदी रह गई
ना ना ढोला ना
हंस दे हंस दे बेदर्दी ने फड़ ली बाह
हंस दे हंस दे बेदर्दी ने फड़ ली बाह
नी मैं कहंडी रह गई
नी मैं कहंडी रह गई
ना ना ढोला ना

वो आके ख्वाब में
वो आके ख्वाब में
दिन की कली खिलाने लगे
दिलो की उजड़ी हुई बसाने लगे
आ दिलो की उजड़ी हुई बसाने लगे
नज़र उठा के जो देखा तो मुस्कुराने लगे
हटी जो पीछे तो आगे कदम बढ़ाने लगे
हटी जो पीछे तो आगे कदम बढ़ाने लगे
हटी जो पीछे तो आगे कदम बढ़ाने लगे
नी मैं कहंडी रह गई
हाय मैं कहंदी रह गई
ना ना ढोला ना

सभा में बैठक के कहने लगे कि मरते हैं
तुम्हारे सर की कसम तुम से प्यार करते हैं
तुम से प्यार करते है
पसीन शर्म के सुनते ही मुझको आने लगे
उठी तो हाथ पकड़ कर
उठी तो हाथ पकड़ कर मुझे बैठने लगे
उठी तो हाथ पकड़ कर मुझे बैठने लगे
नी मैं कहंडी रह गई
हाय मैं कहंदी रह गई
ना ना ढोला ना
हंस दे हंस दे बेदर्दी ने फड़ ली बाह
हंस दे हंस दे बेदर्दी ने फड़ ली बाह
नी मैं कहंडी रह गई
हाय मैं कहंदी रह गई
ना ना ढोला ना

Curiosités sur la chanson Ni Mai Kehndi Reh Gaya de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ni Mai Kehndi Reh Gaya” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ni Mai Kehndi Reh Gaya” de Lata Mangeshkar a été composée par Aziz Kashmiri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score