Palkon Ke Peechhe Se [Revival]

Majrooh Sultanpuri, S D Burman

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमान

नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है तुम भी ज़रूर आना

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना

तौबा मेरी तौबा
मुश्किल था एक तो पहले ही दिल का बहलना
आफ़त फिर उसपे लट में तुम्हारा
मुखड़ा छुपा के चलना
हाय तौबा मेरी तौबा
मुश्किल था एक तो पहले ही दिल का बहलना
आफ़त फिर उसपे लट में तुम्हारा
मुखड़ा छुपा के चलना

ऐसे न बोलो पड़ जाए मुझको, शरमाना

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना

नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है तुम भी ज़रूर आना

हाय पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना

दुनिया ना देखे धड़के मेरा मन रस्ता सजन मेरा छोड़ो
तन थरथराए उँगली हमारी देखो पिया न मरोड़ो
दुनिया ना देखे धड़के मेरा मन रस्ता सजन मेरा छोड़ो
तन थरथराए उँगली हमारी देखो पिया न मरोड़ो

यूँ ना सताओ मुझको बनाके, दीवाना
पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना

नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है तुम भी ज़रूर आना

हम्म हाय पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना

हम्म हम्म आ आ आ
हम्म हम्म ला ला आ आ

बच बच के हमसे ओ मतवाली है ये कहाँ का इरादा
नाज़ुक लबों से फिर करती जाओ
मिलने का कोई वादा
बच बच के हमसे ओ मतवाली है ये कहाँ का इरादा
नाज़ुक लबों से फिर करती जाओ
मिलने का कोई वादा

दिल ये मेरा घर है तुम्हारा, आ जाना

पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला
फिर से तो फ़रमाना

नैनों ने सपनों की महफ़िल सजाई है तुम भी ज़रूर आना

हाय पलकों के पीछे से क्या तुमने कह डाला

Curiosités sur la chanson Palkon Ke Peechhe Se [Revival] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Palkon Ke Peechhe Se [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Palkon Ke Peechhe Se [Revival]” de Lata Mangeshkar a été composée par Majrooh Sultanpuri, S D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score