Prabhu Ke Bharose
सुनो रे प्यारे भाई हो ओ ओ ओ
सुनो रे प्यारे भाई प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
ना जाए कब टूट पड़े
माथे पे काल कुल्हाड़ी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
पञ्च तत्व से बनी यह कोठारिया जिसका नाम है काया
जिसका नाम है काया
हर एक जीव रहे इस घर में दे कर सांस किराया
दे कर सांस किराया
जब लुट जाएगी जब लुट जाएगी
सांस की पूँजी
पछतायोगे ए अनाड़ी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
सुनो रे प्यारे भाई प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
जिस को हम तुम कहते हैं दुनिया, वो एक दर्शन मेला
वो एक दर्शन मेला
एक दिन ऐसा आता यहाँ रे जब उड़ता हंस अकेला
जब उड़ता हंस अकेला
भक्ति के रंग में भक्ति के रंग में
रंगलो ले जीवन
यही है मुक्ति की नाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
सुनो रे प्यारे भाई प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी
ना जाए कब टूट पड़े
माथे पे काल कुल्हाड़ी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
प्रभु के भरोसे हांको गाडी
हरी के भरोसे हांको गाडी