Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi

R D Burman, Rajinder Krishnan

रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे
रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे
प्यासी प्यासी कब से तरस रही थी रात
आज कही है जो कहनी थी बरसो पहले बात रे
प्यासी प्यासी कब से

आज ये बरखा इतनी बरसे
सारी दुनिया जलथल हो जाये
धरती और आकाश के दिल में
एक नयी सी हलचल हो जाये
आगे आगे हम तुम पीछे
बूंदो की बारात रे
प्यासी प्यासी कब से तरस रही थी रात
आज कही है जो कहनी थी बरसो पहले बात रे
रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे
रिम झिम रिम झिम देखो

कल तक आँखे जो कहती थी
होठों पर है आज वही अफ़साने
कुछ कुछ मौसम दीवाना है
कुछ हम तुम भी है दीवाने
कभी रुके न बरसे जाये ये पागल बरसात रे
रिम झिम रिम झिम देखो बरस रही है रात
प्यार से जो थामा है तुमने मेरा हाथ रे

Curiosités sur la chanson Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Rimjhim Rimjhim Dekho Baras Rahi” de Lata Mangeshkar a été composée par R D Burman, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score