Sajan Ho Sajan

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

सज्जन हो सजन सजन हो सजन
साजन क्यों मुँह फेर लिया
नींद का किया बहाना
साजन क्यों मुँह फेर लिया
नींद का किया बहाना

आज मुझे फुर्सत नहीं
आज मुझे फुर्सत नहीं और
किसी दिन आना
साजन हो सजन
आज मुझे फुर्सत नहीं और किसी दिन आना
साजन हो सजन

गुस्सा छोडो प्यार करो
गुस्सा छोडो प्यार करो
हमसे आँखे चार करो
झूठे हो झुठे हो इकरार करो
तुम तो रोज़ मुझे कहते थे
मैं हूँ तेरा दीवाना
दीवाना दीवाना

आज मुझे फुर्सत नहीं
और किसी दिन आना

साजन हो सजन

सागर में तूफ़ान जगे
सीने में अरमान जगे
सागर में तूफ़ान जगे
सीने में अरमान जगे
मेरा जी और जान जगे
तुम ऐसे में रूठ गयी मुश्किल हुआ
मनना मनना मानना

आज मुझे फुर्सत नहीं
और किसी दिन आना
सजनी हो ओ सजनी
सजनी क्यों मुँह फेर लिया
नींद का किया बहाना

आज मुझे फुर्सत नहीं
और किसी दिन आना

जाओ जाके सो जाओ
मान भी जाओ अब आओ
पहले एक कसम खाओ
वो क्या
फिर ना गाओगे तुम ये
दिल तोड़ने वाला गाना
गाना ये गाना
आज मुझे फुर्सत नहीं और
किसी दिन आना
साजन हो सजनि हो
सजन सजनि सजन सजनि हम्म हम्म हम्म हो हो

Curiosités sur la chanson Sajan Ho Sajan de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Sajan Ho Sajan” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Sajan Ho Sajan” de Lata Mangeshkar a été composée par ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score