Salame-Ishq Meri Jaan [Retro Mix]

ANANDJI KALYANJI, Mehra Prakash, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ ज़रा क़ुबूल कर लो
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये
सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ

मैं सुनाऊँ तुम्हें बात इक रात की
चांद भी अपनी पूरी जवानी पे था
दिल में तूफ़ान था एक अरमान था
दिल का तूफ़ान अपनी रवानी पे था
एक बादल उधर से चला झूम के
देखते-देखते चांद पर छा गया
चांद भी खो गया उसकी आगोश में
उफ़ ये क्या हो गया जोश ही जोश में
मेरा दिल धड़का
मेरा दिल तड़पा किसी की नज़र के लिये
मेरा दिल तड़पा किसी की नज़र के लिये
सलामे-इश्क़ मेरी जाँ ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिये
सलामे-इश्क़ मेरी जाँ ज़रा क़ुबूल कर लो

Curiosités sur la chanson Salame-Ishq Meri Jaan [Retro Mix] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Salame-Ishq Meri Jaan [Retro Mix]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Salame-Ishq Meri Jaan [Retro Mix]” de Lata Mangeshkar a été composée par ANANDJI KALYANJI, Mehra Prakash, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score