Salma Ko Mil Gaya Balma

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली
ओये सतरा बरस की यादें
पल में वापस मोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

सूरत से लगती थी भोली
तब खेली ये आँख मिचोली
सूरत से लगती थी भोली
तब खेली ये आँख मिचोली
कब बैठी नैनो की डोली
हमने तब जाना जब हमसे नाता तोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

गालों पर है शर्म की लाली
कुछ मत कहना देगी गाली
गालों पर है शर्म की लाली
कुछ मत कहना देगी गाली
ढूंढ लिया बुलबुल ने माली
अपना नाम किसी परदेसी के संग जोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

मेरे सपनो का शहजादा
मुझको लेने कब आये गा
मेरे सपनो का शहजादा
मुझको लेने कब आये गा
मेरा डोला कब जाये गा
वो बनके दुल्हन लाल
चुनरिया सर पे ओढ़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

ओये सतरा बरस की यादें
पल में वापस मोड़ चली
सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

सलमा को मिल गया बलमा
सलमा हम को छोड़ चली

Curiosités sur la chanson Salma Ko Mil Gaya Balma de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Salma Ko Mil Gaya Balma” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Salma Ko Mil Gaya Balma” de Lata Mangeshkar a été composée par ANANDSHI BAKSHI, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score