Sheesha-E-Dil Itna Na Uchhalo

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

शीशा ए दिल इतना ना उछालो
शीशा ए दिल इतना ना उछालो
ये कहीं टूट जाएगा
ये कहीं फूट जाएगा
शीशा ए दिल इतना ना उछालो

शीशा ए दिल इतना ना उछालो
ये कहीं टूट जाएगा
ये कहीं फूट जाएगा
शीशा ए दिल इतना ना उछालो
ल ल ल ला ल ल ल ला
ल ल ल ला ल ल ल ला
ल ल ल ला ल ल ल ला

मचलती-झुमती ठंडी हवाएं केहती हैं
तडपती मौजों की चंचल अदाएं केहती है
संवारों जुल्फ़ को काली घटाए केहती है
ये भीगी-भागी सुहानी फिजाए केहती है

तुम्ही से आज तुम्हारी निगाहे केहती है
तुम्ही से आज तुम्हारी निगाहे केहती है
ओओओओ
शीशा-इ-दिल इतना ना उछालो
शीशा-इ-दिल इतना ना उछालो

ए कही टूट जाएगा वे कही फूट जाएगा
शीशा-इ-विल इतना ना उछालो

नज़ारे हो गये कुर्बान
इन नजारों पर
मछलके आ गयीं
लहरें भी अब इशारों पर
अदा से तैरते फिरते हैं
हम तो धारों पर
करेंगे प्यार का जादू
जवान बहारों पर

ये कहने आई हैं सोउ
मछलियां किनारों पर
ये कहने आई हैं सोउ
मछलियां किनारों पर

ओ ओ ओ ओ
शीशा ए दिल इतना ना उछालो
शीशा ए दिल इतना ना उछालो

ये कहीं टूट जाएगा
ये कहीं फूट जाएगा
शीशा ए दिल इतना ना उछालो
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

सम्भालो होश के
दरिया का गहरा पानी है
न डूब जाओ कहीं
बेखबर जवानी है
जवान बहार किनारों
पे आणि जानी है
ज़रा ख़याल रहे
दिल अजब निशानी है

अभी तो प्यार की दुनिया
तुम्हें बसानी है
अभी तो प्यार की दुनिया
तुम्हें बसानी है

ओ ओ ओ ओ
शीशा ए दिल इतना ना उछालो
शीशा ए दिल इतना ना उछालो

ये कहीं टूट जाएगा
ये कहीं फूट जाएगा
शीशा ए दिल इतना ना उछालो

Curiosités sur la chanson Sheesha-E-Dil Itna Na Uchhalo de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Sheesha-E-Dil Itna Na Uchhalo” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Sheesha-E-Dil Itna Na Uchhalo” de Lata Mangeshkar a été composée par Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score