So Gaya Sara Zamana

KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan

सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
ए हवा जाकर उसे
तू पास क्यों बुलाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया

चाँद पहले भी निकलता था मगर ऐसा न था
चाँद पहले भी निकलता था मगर ऐसा न था
आज ऐसी बात क्यों है
कुछ समझ आती नहीं
सो गया सारा जमाना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया

चाँदनी कुछ चाँद से कहके जमीं पर आ गयी
चाँदनी कुछ चाँद से कहके जमीं पर आ गयी
जाने क्या देखा यहाँ
अब लौट कर जाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
ए हवा जाकर उसे
तू पास क्यों बुलाती नहीं
सो गया सारा ज़माना
नींद क्यों आती नहीं
सो गया

Curiosités sur la chanson So Gaya Sara Zamana de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “So Gaya Sara Zamana” de Lata Mangeshkar?
La chanson “So Gaya Sara Zamana” de Lata Mangeshkar a été composée par KUMAR HEMANT, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score