Sone Ka Chabutra

Vithalbhai Patel

सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर
मैं भी क्या ना नचू रे पी संग
बँधी प्रीत की डोर जब बँधी प्रीत की डोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर

अरे चाँदी की पायलिया गोरी कहे मचावे शोर
चाँदी की पायलिया गोरी कहे मचावे शोर
इतना क्यू इतरा गोरी कों तेरा चिट चोर
अरे कों तेरा चिट चोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर

ओ हो कैसा चोर कहा की चोरी
कैसा चोर कहा की चोरी
बँधी उसने जीवन डोरी
तोड़के सब से नाता रे नाता तोड़के सब से नाता

अरे दुबली पतली सवाल गोरी
पिच्छा छोड़ के कहा हो गोरी
मैं तो मारा जाता रे जाता मैं तो मारा जाता
तू निर्मोही तू हरजाई, तू कपटी तू चोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर

ओ हो जोबन ज़ोर रूमरिया बलि
जोबन ज़ोर उमारिया बलि उपर से देती है गाली
किसके घर की छोरी रे
छोरी किसके घर की छोरी

तू तो लगे चोर ल्फ़नगा
पनघट पे करता है दंगा
खोटी नियत टोरी रे टोरी खोटी नियत टोरी

फिर तू अपना ब्याह रचा ले में लाऊंगा और

चाँदी की पायलिया गोरी कहे मचावे शोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर

देखो दूल्हा चला है शादी करने को
ओ देखो दूल्हा चला है शादी करने को
मेरी शॉतनिया पे है चला मरने को
हा चला मरने को
देखो मुझसा ना कोई करेगा प्यार
याद करोगे मुझे बार बार
याद करोगे मुझे बार बार

वैसे मैं भी तो
वैसे मैं भी तो करता हू तुझको प्यार
लेकिन कब तक करूँगा तेरा इंतज़ार
लेकिन कब तक करूँगा तेरा इंतज़ार
चलो तू भी ना जीता और मैं भी ना हारी

दोनो बन जाए प्रेम पुजारी
दोनो बन जाए प्रेम पुजारी

अरे तेरे मेरे प्यार का होगा गली गली मे शोर

तेरे मेरे प्यार का होगा गली गली मे शोर

सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर
अरे हम दोनो क्यू ना नाचे
जब बँधी प्रीत की डोर
जब बँधी प्रीत की डोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर
सोने का चबूतरा उसपे नाचे मोर

Curiosités sur la chanson Sone Ka Chabutra de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Sone Ka Chabutra” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Sone Ka Chabutra” de Lata Mangeshkar a été composée par Vithalbhai Patel.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score