Suno Suno Ek Baat Kahoon

SONIK OMI, VARMA MALIK

सुनो सुनो एक बात कहूँ
कहो जी पिया मैं सुनती हूँ
के तेरा मेरा
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे चाहे
चाहे ये दुनिया रुठे
सुनो सुनो एक बात कहूँ
कहो जी पिया मैं सुनती हूँ
के तेरा मेरा
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे चाहे
चाहे ये दुनिया रुठे

लहरों से है मिले किनारे
लहरों से है मिले किनारे
फूलों से भी मिले नज़ारे
किसी का कोई किसी का कोई
मुझको तेरे सहारे
आ आ
बहता पानी है मेरा दामन
बहता पानी है मेरा दामन
छोडू न मैं तेरा दामन
ऐसे मिलु मैं तुझ में ओ गोरी
जैसे पानी में चंदन
जैसे हो पानी में चंदन
यही तमन्ना करती हु
सदा मै तेरे संग राहु
के तेरा मेरा
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे चाहे
चाहे ये दुनिआ रूठे

ये जो मेरा सारा जीवन
ये जो मेरा सारा जीवन
है गोरी ये तेरे अर्पण
तू ही मेरे प्यार की मूरत
मैं हूँ तेरा दर्पण आ आ
दिल मेरा तो है घबराया
दिल मेरा तो है घबराया
दुनिया से है मुझे दर आया
मैंने तो चलती आंधी में साजन
आशा का दीप जलाया
आशा का दीप जलाया
इस दीपक से प्यार करो
जनम जनम तक साथ राहु
के तेरा मेरा
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे चाहे
चाहे ये दुनिया रुठे
सुनो सुनो एक बात कहूँ
कहो जी पिया मैं सुनती हूँ
के तेरा मेरा
कभी ये साथ न छूटे
बात न टूटे चाहे
चाहे ये दुनिया रुठे

Curiosités sur la chanson Suno Suno Ek Baat Kahoon de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Suno Suno Ek Baat Kahoon” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Suno Suno Ek Baat Kahoon” de Lata Mangeshkar a été composée par SONIK OMI, VARMA MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score