Taqdeer Ka Shikwa Kaun Kare

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

चाँद पूनम का खिला
मदभरी ये रात है
हर सितारे का तड़पना
मेरे दिल की बात है
तक़दीर का शिक़वा कौन करे
तक़दीर का शिक़वा कौन करे
गम को भी संवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो रो के गुज़ारा करते हैं
तक़दीर का शिक़वा कौन करे
गम को भी संवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो रो के गुज़ारा करते हैं

अरमान हुए हैं वीराने
और होश हुए हैं दीवाने
अरमान हुए हैं वीराने
और होश हुए हैं दीवाने
और होश हुए हैं दीवाने
हम चाँद को उनके धोखे में
घबरा के इशारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो रो के गुज़ारा करते हैं

खुद आप को लूटता देखें हम
हर रोज़ उठाएँ लाख सितम
खुद आप को लूटता देखें हम
हर रोज़ उठाएँ लाख सितम
हर रोज़ उठाएँ लाख सितम
अरमान के आँसू बहते हैं
जब ज़िक्र तुम्हारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो रो के गुज़ारा करते हैं

इक आँख में दरिया चलता है
सावन में मेरा घर जलता है
इक आँख में दरिया चलता है
सावन में मेरा घर जलता है
सावन में मेरा घर जलता है
जिस दर्द की भीगी रातों में
जिस दर्द की भीगी रातों में
हम तुम को पुकारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो रो के गुज़ारा करते हैं
तक़दीर का शिक़वा कौन करे
गम को भी संवारा करते हैं
भगवान तुम्हारी दुनिया में
रो रो के गुज़ारा करते हैं

Curiosités sur la chanson Taqdeer Ka Shikwa Kaun Kare de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Taqdeer Ka Shikwa Kaun Kare” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Taqdeer Ka Shikwa Kaun Kare” de Lata Mangeshkar a été composée par Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score