Tere Mere Yaranay

VARMA MALIK, LAXMIKANT PYARELAL

हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
गलिया नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही ये जाने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो

नैनों के काजल से पाँव की पायल
से जुल्फों के आँचल से पूछो
नैनों के काजल से पाँव की पायल
से जुल्फों के आँचल से पूछो
अपनी अदाओं से इन गोरी बाहों से
तिरछी निगाहों से पूछो क्या
मुझे हर जनम में मिला साथ
तेरा बिते हैं कितने जमाने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
गलिया नगर गाँव बस्ती नहीं
सारी दुनिया ही ये जाने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने हो

काली घटाओं से उड़ती फिजाओं
ने महकी हवाओं ने देखा
काली घटाओं से उड़ती फिजाओं
ने महकी हवाओं ने देखा
चंदा के घेरों ने गहरे अंधेरों
ने चढ़ते सवेरों ने देखा क्या
सबने हैं जाना पहचाना ये माना
तू माने या न माने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने
तेरे मेरे याराने हो
तेरे मेरे याराने हो

आँखों में सपने लगे हैं तड़पने ख़यालों में तस्वीर तेरी
आँखों में सपने लगे हैं तड़पने ख़यालों में तस्वीर तेरी
खुद को भुला के तेरे पास आ के कहती है तकदीर मेरी
क्या
मेरी मुहब्बत और तेरी वफ़ा के
बनते रहेंगे फ़साने
तेरे मेरे याराने हो
हो तेरे मेरे याराने
हो हो हो हो हो
हफ्ते महीने बरसों नहीं
सदियों से हैं ये पुराने

तेरे मेरे याराने हो (तेरे मेरे याराने हो)
हो तेरे मेरे याराने हो (हो तेरे मेरे याराने हो)
तेरे मेरे याराने हो (तेरे मेरे याराने हो)
हो तेरे मेरे याराने हो (हो तेरे मेरे याराने हो)

Curiosités sur la chanson Tere Mere Yaranay de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Tere Mere Yaranay” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Tere Mere Yaranay” de Lata Mangeshkar a été composée par VARMA MALIK, LAXMIKANT PYARELAL.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score