Thoda Sa Thahro

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

ना ना ना ना ना ना ना
थोड़ा सा ठहरो

करती हूँ तुमसे वादा
पूरा होगा तुम्हारा इरादा
करती हूँ तुमसे वादा
पूरा होगा तुम्हारा इरादा
मैं हु सारी की सारी तुम्हारी
फिर काहे को जल्दी करो
थोड़ा सा ठहरो
थोड़ा सा ठहरो

पहले मुझे अपना हमराज़ बनाओ
पहले मुझे अपना हमराज़ बनाओ
फिर तुम मेरे दिल के अरमान जगाओ
वक़्त ढलेगा दिल मचलेगा
करेंगे हम तुम प्यार
एक बात की बात ही क्या है
बातें होंगी हज़ार
अरे थोडा सा ठहरो

करती हूँ तुमसे वादा
पूरा होगा तुम्हारा इरादा
मैं हु सारी की सारी तुम्हारी
फिर काहे को जल्दी करो
थोड़ा सा ठहरो
थोड़ा सा ठहरो

दिल को मेरे जीतो तब हाथ बढ़ाओ
दिल को मेरे जीतो तब हाथ बढ़ाओ
अपनी मोहब्बत का एहसास दिलाओ
गुल भी खिलेंगे
हम भी मिलेंगे
मिलने तोह दो जस्बाद
तुम मुझे समझो
मैं तुम्हें समझू
तभी मिलेगा साथ
अरे थोडा सा ठहरो

करती हूँ तुमसे वादा
पूरा होगा तुम्हारा इरादा
मैं हु सारी की सारी तुम्हारी
फिर काहे को जल्दी करो
थोड़ा सा ठहरो
थोड़ा सा ठहरो

Curiosités sur la chanson Thoda Sa Thahro de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Thoda Sa Thahro” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Thoda Sa Thahro” de Lata Mangeshkar a été composée par ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score