Toone Har Raat [Soundtrack]

Anjaan

तेरी आँखों की सुरखी, सलामत रहे
खून दुनिया का बहता हैं बहता रहे
जाम पर जाम पी झूम केर यू ही जी
ये जमाना जो कहता हैं कहता रहे
तुने हर रात मोहबात की कसम खाई हैं
तुने हर रात मोहबात की कसम खाई हैं
बात कहने की नहीं,बात कहने की नहीं
ओह बात कहने की नहीं, तू भी तो हर्जयी हैं
तूने हर रात मोहब्बत की कसम खाई हैं

जब भी चाहा किसी डाली से फूल तोड़ लिया
हा रे हा तोड़ लिया
किसी को दिल से लगाया किसी को छोड़ दिया
हा रे हा छोड़ दिया हा रे छोड़ दिया
तू कदरदान नहीं, दिल की पहचान नहीं
मेरे बेईमान सनम तेरा ईमान नहीं
दिल को मसल के तेवर बादल के
तुने नज़र चुराई हैं
बात कहने की नहीं तू भी तो हरजाई हैं
तुने रात मोहब्बत की कसम खाई हैं

आ आ आ आ आ आ
सोने चांदी से तिजोरी तेरी भरपूर रहे
हा भरपूर रहे
इसे दौलत के नशे मे तू सदा चूर रहे
हा सदा चूर रहे
कोई कंगल रहे, कोई बेहाल रहे
गम हैं दुनिया के लिए तू तो खुश हाल रहे
तेरी खाता से तेरी जफ़ा से हम पर समत आयी
बात कहने की नहीं तू भी तो हरजाई हैं
तूने हर रात महोब्बत की कसम खाई हैं

तुने धरती पे त्रशे हैं वो पत्थर के सनम
हा वो पत्थर के सनम
जिनके साये मे बैठ के तू करे लाखों सितम
तू केरे लाखों हो सितम
ये तेरी शान नहीं, तू हैं इनशान नहीं
सबका भगवान हैं तू तेरा भगवान नहीं
तेरह करम से ऐसे धरम से
कुदरत भी शरमायी हैं
बात कहने की नहीं तू भी तो हरजाई हैं
तूने रात महोब्बत की कसम खाई हैं
बात कहने की नहीं तू भी तो हरजाई हैं.

Curiosités sur la chanson Toone Har Raat [Soundtrack] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Toone Har Raat [Soundtrack]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Toone Har Raat [Soundtrack]” de Lata Mangeshkar a été composée par Anjaan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score