Tu Mohan Mera Main Murali Teri

Bharat Vyas

तू मोहन मेरा आ
तू मोहन मेरा
मैं मुरली तेरी
अपने प्राणों की सरगम ​​सुनाऊंगी
अपने प्राणों की सरगम ​​सुनाऊंगी
तोरे होने से लग लग जाएगी
तू मोहन मेरा आ
तू मोहन मेरा

बहे जमुना की जब तक ये धारा
नहीं छूटे ये साथ हमारा
बहे जमुना की जब तक ये धारा
नहीं छूटे ये साथ हमारा
तू दीपक मेरा आ
तू दीपक मेरा मैं बात तेरी
अपने जीवन की जोत जगाऊंगी
तोर प्राणो में घुल मिल जाउंगी
तू मोहन मेरा आ
तू मोहन मेरा

ये मधुर मिलन की रातें
ये रस से भारी बरसाते
ये मधुर मिलन की रातें
ये रस से भारी बरसाते
तू बादल मेरा आ आ
तू बादल मेरा मैं बिजली तेरी
अपने मन की तड़प दिखलाउंगी
तोड़े ह्रदय में चुप चुप जाउंगी
तू मोहन मेरा आ
तू मोहन मेरा

ये चंदा है जब तक प्यारा
रहे हाथो में हाथ हमारा
ये चंदा है जब तक प्यारा
रहे हाथो में हाथ हमारा
तू सागर मेरा आ आ
तू सागर मेरा मैं सरिता तेरी
अपने जीवन की भेंट चढ़ूंगी
तोरी नजरो से मिल जाउंगी
तू मोहन मेरा आ
तू मोहन मेरा

Curiosités sur la chanson Tu Mohan Mera Main Murali Teri de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Tu Mohan Mera Main Murali Teri” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Tu Mohan Mera Main Murali Teri” de Lata Mangeshkar a été composée par Bharat Vyas.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score