Tumko Dekha To
तुमको देखा तोह
समझ में आया
तुमको देखा तोह
समझ में आया
लोग क्यूँ बात को खुदा
लोग क्यूँ बात को
खुदा मानते है
बात में बातगार की
झलक होती है
इसको छूकर उसे
पहचानते है
पहले अनजान थे
अब्ब जानते है
तुमको देखा तोह
समझ में आया
तुमको देखा तोह
यह मालुम हुवा लोग क्यूँ
इश्क़ में दीवाने बने
ताज छोड़े गए और तख़्त
लुटे ऐसो फरहाद
के अफ़साने बने
पहले अनजान थे
अब्ब जानते है लोग
क्यूँ बात को खुदा मानते है
तुमको देखा तोह
समझ में आया
तुमको देखा तोह
समझ में आया
तुमको देखा तोह
यह एहसास हुवा ऐसे बात
भी है जो लैब खोलते है
जिनकी अंगडाई पर
तोलती है जिनके
शादाब बदन बोलते है
पहले अनजान थे
अब्ब जानते है लोग क्यों
बात को खुदा मानते है
तुमको देखा तोह
समझ में आया
तुमको देखा तोह
समझ में आया
हुस्न के जलवाये रंगीन
में खुदा होता है
हुस्न के सामने सजदा
भी रवा होता है
दिल अउल्फ़त में यहीं
रस्म चली आयी है
लोग इसे कुफरर भी कहते
हो तोह क्या होता है
पहले अनजान थे
अब्ब जानते है लोग क्यों
बात को खुदा मानते है
तुमको देखा तोह
समझ में आया
तुमको देखा तोह
समझ में आया