Tumse Nazar Kuchh Aesi Mili

तुमसे नज़र कुछ ऐसी मिली
हम दिल को कही खो बैठे
अपना भी है कुछ हाल यही
हम जब से तेरे हो बैठे है
तुमसे नज़र कुछ ऐसी मिली
हम दिल को कही खो बैठे
तुमसे नज़र

जाने कैसे दिल यह दीवाना हो गया
तुम से मिला बेगाना हो गया
नजरे मिलाना तो बहाना हो गया
खोना था इसे निशाना हो गया
यह बहाने तुहि जाने
मैं न जानू सजना
तुमसे नज़र कुछ ऐसी मिली
हम दिल को कही खो बैठे
तुमसे नज़र

ठंडी ठंडी आहें
हम भरते नहीं
तुमपे कभी जो मरते नहीं
दिल वाले दिल देके डरते नहीं
मरने का ग़म वो करते नहीं
चलो माना हु दीवाना
हमे समझो जी अपना
तुमसे नज़र कुछ ऐसी मिली
हम दिल को कही खो बैठे
तुमसे नज़र

देखो मेरे सपनो में
आया न करो
आके हम को जगाया न करो
ऐसा है तो नज़रें मिलाया ना करो
सपनो में यु बुलाया न करो
जो इशारे है तुम्हारे
मैं भी जानू सजना
तुमसे नज़र कुछ ऐसी मिली
हम दिल को कही खो बैठे
अपना भी है कुछ हाल यही
हम जब से तेरे हो बैठे है
तुमसे नज़र

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score