Woh Paas Bhi Rah Kar Paas Nahin

Husnalal-Bhagatram, Asad Bhopali

वो पास भी रहकर पास नहीं
वो पास भी रहकर पास नहीं
हम दूर भिरहकर दूर नहीं
हम दूर भिरहकर दूर नहीं
दो बिच्छड़े हुए दिल मिल जाए
किस्मत को भी मंज़ूर नहीं
किस्मत को भी मंज़ूर नहीं

वो आये तो दिल का अफसाना
हम कह ना सके वो सुन ना सके
वो हमसे जुदा क्यों रहते हैं
वो हमसे जुदा क्यों रहते हैं
जो दिल से हमारे दूर नहीं
जो दिल से हमारे दूर नहीं

ओ बिगड़ी हुई तकदीर बता
क्या हमसे हुयी है ऐसी खता (आ आ )
कश्ती को किनारा मिल जाए
कश्ती को किनारा मिल जाए
बेदर्द तुझे मंज़ूर नहीं
बेदर्द तुझे मंज़ूर नहीं
वह पास भी रहकर भी पास नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं
हम दूर भी रहकर दूर नहीं

Curiosités sur la chanson Woh Paas Bhi Rah Kar Paas Nahin de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Woh Paas Bhi Rah Kar Paas Nahin” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Woh Paas Bhi Rah Kar Paas Nahin” de Lata Mangeshkar a été composée par Husnalal-Bhagatram, Asad Bhopali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score