Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil

Nakhshab, Roshan

भटके हुए मुसाफ़िर मन्ज़िल को ढूँढते हैं
दिल खो गया हमारा हम दिल को धूँढते हैं
वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं
उम्मीद भरे अर्मानों का तूफ़ान छुपाए बैठे है

जाओ के वोही बेदर्द हो तुम,वादों का जिन्हे कुछ पास नहीं
हम हैं के तुम्हारे वादों पर दुनिया को भुलाये बैठे हैं
वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं

बरबाद है दिल उजड़ा है चमन,बेरंग हुई फूलों की खबन
बेकार उलझते कांटो से दामन को बचाये बैठे हैं
वो पास नहीं मजबूर है दिल,हम आस लगाये बैठे हैं

Curiosités sur la chanson Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Woh Paas Nahin Majboor Hai Dil” de Lata Mangeshkar a été composée par Nakhshab, Roshan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score