Ye Dil Tum Bin Lagta Nahin [Revival]

Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें
तस्सवुर में कोई बस्ता नहीं हम क्या करें
तुम्ही केह दो अब ऐ जान-ए-वफ़ा हम क्या करें

लुटे दिल में दीया जलता नहीं हम क्या करें
तुम्ही केह दो अब ऐ जान-ए-अदा हम क्या करें
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करे

किसी के दिल में बस के दिल को तड़पाना नहीं अच्छा
किसी के दिल में बस के दिल को तड़पाना नहीं अच्छा

निगाहों को छलकते देखके छुप जाना नहीं अच्छा
उम्मीदों के खिले गुलशन को झुलसाना नहीं अच्छा
हमें तुम बिन कोई जचता नहीं हम क्या करें
तुम्ही केह दो अब ऐ जान-ए-वफ़ा हम क्या करें

लुटे दिल में दिया जलता नहीं हम क्या करें

मोहब्बत कर तो ले लेकिन मोहब्बत रास आये भी
मोहब्बत कर तो ले लेकिन मोहब्बत रास आये भी
दिलों को बोझ लगते है कभी ज़ुल्फ़ों के साये भी
हज़ारों ग़म हैं इस दुनिया में अपने भी पराये भी
मोहब्बत ही का ग़म तनहा नहीं हम क्या करें
तुम्ही केह दो अब ऐ जान-ए-अदा हम क्या करें

ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करे

बुझा दो आग दिल की या इससे खुल कर हवा दे दो
बुझा दो आग दिल की या इससे खुल कर हवा दे दो

जो इसका मोल दे पाएं उसे अपनी वफ़ा दे दो
तुम्हारे दिल में क्या है बस हमें इतना पता दे दो
के अब तनहा सफ़र कटता नहीं हम क्या करें
लुटे दिल में दीया जलता नहीं हम क्या करें
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करे

Curiosités sur la chanson Ye Dil Tum Bin Lagta Nahin [Revival] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Ye Dil Tum Bin Lagta Nahin [Revival]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Ye Dil Tum Bin Lagta Nahin [Revival]” de Lata Mangeshkar a été composée par Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score