Yeh Ankhen Dekh Kar

Hridaynath Mangeshkar, Sahir Ludhianvi

ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते है
ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते है
इन्हे पाने की
इन्हे पाने की धुन मे हर तमन्ना भूल जाते है

तुम अपनी महकी महकी जुल्फ के पेचों को कम कर दो
तुम अपनी महकी महकी जुल्फ के पेचों को कम कर दो
मुसाफिर इनमे घिरकर अपना रास्ता भूल जाते
भूल जाते है

ये आँखे देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते है

ये बाहें जब हमे अपनी पनाहों मे बुलाती है
ये बाहें जब हमे अपनी पनाहों मे बुलाती है
हमे अपनी कसम
हमे अपनी कसम हम हर सहारा भूल जाते है

तुम्हारे नर्म-ओ-नाज़ुक होंठ जिस दम मुस्कराते है
तुम्हारे नर्म-ओ-नाज़ुक होंठ जिस दम मुस्कराते है
बहारें झेपति फूल खिलना भूल जाते है

ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते है

बहुत कुछ तुमसे कहने की तमन्ना दिल मे रखते है
बहुत कुछ तुमसे कहने की तमन्ना दिल मे रखते है
मगर जब सामने आते हो तो कहना भूल जाते है

मुहब्बत मे ज़ुबान चुप हो तो आँखे बात करती है
मुहब्बत मे ज़ुबान चुप हो तो आँखे बात करती है
ये कह देती है वो बाते जो कहना भूल जाते है

ये आँखे देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते है
ये आँखे देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते है

Curiosités sur la chanson Yeh Ankhen Dekh Kar de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Yeh Ankhen Dekh Kar” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Yeh Ankhen Dekh Kar” de Lata Mangeshkar a été composée par Hridaynath Mangeshkar, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score