Yeh Mera Prem Patra [Jhankar Beats]

JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT

मेहरबां लिखूँ
हसीना लिखूँ
या दिलरुबा लिखूँ
हैरान हूँ के आपको
इस खत में क्या लिखूँ
ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
के तुम नाराज़ ना होना
के तुम मेरी ज़िन्दगी हो
के तुम मेरी बंदगी हो
ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
के तुम नाराज़ ना होना
के तुम मेरी ज़िन्दगी हो
के तुम मेरी बंदगी हो

तुझे मैं चाँद कहता था
मगर उसमें भी दाग है
तुझे मैं चाँद कहता था
मगर उसमें भी दाग है
तुझे सूरज मैं कहता था
मगर उसमें भी आग है
तुझे इतना ही कहता हूँ
के मुझको तुमसे प्यार है
तुमसे प्यार है
तुमसे प्यार है
ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
के तुम नाराज़ ना होना
के तुम मेरी ज़िन्दगी हो
के तुम मेरी बंदगी हो

तुझे गंगा मैं समझूँगा
तुझे जमुना मैं समझूँगा
तुझे गंगा मैं समझूँगा
तुझे जमुना मैं समझूँगा
तू दिल के पास है इतनी
तुझे अपना मैं समझूँगा
अगर मर जाऊँ रूह
भटकेगी तेरे इंतजार में
इंतजार में इंतजार में
ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
के तुम नाराज़ ना होना
के तुम मेरी ज़िन्दगी हो
के तुम मेरी बंदगी हो
ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर
के तुम नाराज़ ना होना
के तुम मेरी ज़िन्दगी हो
के तुम मेरी बंदगी हो

Curiosités sur la chanson Yeh Mera Prem Patra [Jhankar Beats] de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Yeh Mera Prem Patra [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Yeh Mera Prem Patra [Jhankar Beats]” de Lata Mangeshkar a été composée par JAIKSHAN SHANKAR, JAIPURI HASRAT.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score