Yeh Rut Bhigi Bhigi Yeh Pyasa Mahina

Naqsh Layalpuri

ये रुत भीगी भीगी ये प्यासा महीना
ये रुत भीगी भीगी ये प्यासा महीना
गजब है अकेले मे जल जल के जीना होय
गजब है अकेले मे जल जल के जीना

कभी दिल मे झाँके ना आँखो मे देखे
हो कभी दिल मे झाँके ना आँखो मे देखे
कभी हाल पूछे ना बाहों में लेके
बाहों में लेके
मेरे प्यार को तूने, मेरे प्यार को
मेरे प्यार को तूने समझा कभी ना
गजब है अकेले मे जल जल के जीना
हो गजब है अकेले मे जल जल के जीना

पड़ी मुझपे परच्छाई तेरे बदन की
हाय पड़ी मुझपे परच्छाई तेरे बदन की
लगी आँच देने लगन मेरे मन की
लगन मेरे मन की
पिघल कर हुई मैं, पिघल कर हुई
पिघल कर हुई मैं पसीना पसीना
गजब है अकेले मे जल जल के जीना
हा गजब है अकेले मे जल जल के जीना

तुझे मैं तदपकर लगी प्यार करने
तुझे मैं तदपकर लगी प्यार करने
समझाओ कैसे की तेरी नज़र ने
तेरी नज़र ने
मेरी नींद लूटी, मेरी नींद लूटी
मेरी नींद लूटी मेरा चैन छीना
गजब है अकेले मे जल जल के जीना
हे गजब है अकेले मे जल जल के जीना

कहीं टूट कर ना भिखरने लगूँ मैं
होय कहीं टूट कर ना भिखरने लगूँ मैं
अगर तू सवारे सवरने लगूँ मैं
सवरने लगूँ मैं
तेरा नाम ले ले के, तेरा नाम ओय होय होय
तेरा नाम ले ले के धड़के है सीना
गजब है अकेले मे जल जल के जीना
ओये गजब है अकेले मे जल जल के जीना
ये रुत भीगी भीगी ये प्यासा महीना
गजब है अकेले मे जल जल के जीना
होय गजब है अकेले मे जल जल के जीना

Curiosités sur la chanson Yeh Rut Bhigi Bhigi Yeh Pyasa Mahina de Lata Mangeshkar

Qui a composé la chanson “Yeh Rut Bhigi Bhigi Yeh Pyasa Mahina” de Lata Mangeshkar?
La chanson “Yeh Rut Bhigi Bhigi Yeh Pyasa Mahina” de Lata Mangeshkar a été composée par Naqsh Layalpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score